चुनाव परिणाम : थोड़ी देर बाद शुरू होगी वोटों की गिनती, नतीजों से पहले मंदिर पहुंचे सीएम योगी
नई दिल्ली : चुनाव परिणाम : थोड़ी देर बाद शुरू होगी वोटों की गिनती, नतीजों से पहले मंदिर पहुंचे सीएम योगी- उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार खत्म होने वाला है. अब से कुछ ही देर से वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. बता दें कि एग्जिट पोल में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती हुई दिख रही है.
किसकी सत्ता में वापसी होगी और किसे वनवास झेलना पड़ेगा, यह तस्वीर साफ होने में कुछ ही मिनट बचे हैं. आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती की शुरुआत हमेशा की तरह पोस्टल बैलेट से होगी और फिर ईवीएम खोली जाएंगी. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इन्हीं ईवीएम में बंद है. फिलहाल सभी की नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि ईवीएम में क्या निकलता है.
भाजपा की सरकार बहुमत से बनेगी- बृजेश पाठक
यूपी के न्याय मंत्री और लखनऊ कैंट सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक घर पर पूजा पाठ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ईश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है. भाजपा की सरकार बहुमत से बनेगी. गरीब कल्याण के लिए चलायी गई योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देख सकेंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश में एक तरफ समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है तो वहीं पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दो मुख्य प्लेयर के तौर पर सामने हैं. इसके अलावा अकाली दल, बसपा, भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस समेत कई मोर्चे मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने इस बार ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, केशव मौर्य के महान दल और जयंत चौधरी की आरएलडी जैसी छोटी पार्टियों से गठजोड़ किया है. उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत सभी 5 राज्यों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। शुरुआती रुझान और नतीजे आप चुनाव आयोग की वेबसाइट http://www.eci.gov.in पर सुबह 8 बजे से ही देख सकेंगे.
Mandar Byelection: 9वें राउंड में भी शिल्पी नेहा तिर्की की बढ़त बरकरार, जानिये कितने वोटों से हैं आगे
Highlights