Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल, इलाजरत

औरंगाबाद : रफीगंज गोह पथ के मखदुमपुर के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए. घायल को आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.

घायल की पहचान रफीगंज शहर के बाबूगंज निवासी जफिर अहमद और दूसरे उनके पुत्र जमशेद आलम हैं. घायल जमशेद आलम ने बताया कि गोह बाजार में जूता चप्पल की उनकी दुकान है. शुक्रवार की शाम दुकान को बंद कर रफीगंज लौट रहे थे, तभी मखदुमपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार कर रहे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को दाहिना पैर में गहरी चोट लगी है. जिसको प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

रिपोर्ट : दीनानाथ

कई लोगों की आंख गंवाने के बाद हरकत में आयी सरकार, अब पटना में होगा इलाज

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe