रांची : राज्यपाल रमेश बैस आज एचईसी का दौरा करेंगे. प्लांटों का निरीक्षण करने के बाद आधुनिक एलपीजी हिट फर्नेस का उद्घाटन भी करेंगे. राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर एचईसी के मार्केटिंग और उत्पादन निदेशक राणा चक्रवर्ती और कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना ने राजभवन जाकर मुलाकात की और आमंत्रण दिया.
इसके पूर्व भी एचईसी के अधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर एचईसी की समस्याओं से अवगत कराया था और केंद्र सरकार से मदद कराने का आग्रह किया था. राज्यपाल ने एचईसी के विकास के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया था. उधर राज्यपाल के दौरे को लेकर एचईसी में भी जोरों से तैयारी की जा रही है.
अब मंत्री नहीं रहेंगे मुकेश सहनी, सीएम नीतीश की सिफारिश पर राज्यपाल की मुहर