Thursday, August 7, 2025

Related Posts

धनबाद में पत्रकार के साथ मारपीट मामले को लेकर अहम बैठक, दोषी की गिरफ्तारी की मांग

धनबाद/निरसा : शुक्रवार को निरसा चिरकुण्डा अंचल पत्रकार संघ की बैठक हुई. इसमें पत्रकार सुरेश पासवान के साथ मासस नेता रामजी यादव द्वारा अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के मामले पर चर्चा की गई. निरसा प्रखण्ड सभागार में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खैरबार से संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और मामले की जानकारी दी जायेगी. बता दें कि गोपीनाथपुर की महिला ने सुरेश पासवान पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. वहीं पत्रकार सुरेश पासवान ने इस तरह की घटना से इनकार किया है. साथ ही मासस नेता रामजी यादव पर अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पत्रकार संघ दोनों मामलों के निष्पक्ष जांच और मासस नेता रामजी यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है.

बैठक के बाद प्रतिनिधि मंडल मैथन स्थित एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खैरबार से मिला और अपनी मांगे रखी. एसडीपीओ खैरबार ने दोनों मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया. मौके पर संघ अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, जेजेए के धनबाद जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, बीके सिंह, संजय सिंह,संदीप शर्मा, उत्तम झा, राजेश शर्मा,अरिंदम चक्रवर्ती, हरेन्द्र सैनी, समामा औसाल,सलउद्दीन क़ुरैशी, बिजय सिंह,उमेश गुप्ता,कृष्णा चौधरी,मलय गोप,मुन्ना सिंह,अमित कुमार,अरबिंद सिंह,संजय सिंह,बिक्रम सिंह, वीरू सिंह, गोपाल चौरसिया मौजूद रहे.

रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा

अरबों का बालू हुआ चोरी, सोया रहा प्रशासन

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe