गया : जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के डोमिया गांव की रहने वाली रेखा देवी अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी. हालांकि महिला को स्थानीय मछुआरों ने सही सलामत बाहर निकाल लिया, लेकिन बच्चों को नहीं बचा पाया. मछुआरों ने 3 बच्चों में से 2 बच्चे के शव को निकाल लिया है. जबकि तीसरे बच्चे को गोताखोरों के द्वारा तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार गुरुआ प्रखंड के सूर्यमंदिर तालाब में महिला ने तीन बच्चों के साथ छलांग लगाई. कुछ लोगों ने जैसे ही महिला को छलांग लगाते देखा तो वे भी तालाब में कूछ पड़े. कड़ी मशक्कत के बाद महिला को तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन उसके तीनों बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विनय यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के कारण महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ गुरुआ प्रखंड के सूर्यमंदिर तालाब में छलांग लगा दी. रेखा देवी के पति संतोष शर्मा दूसरे राज्य में काम करते हैं. बच्चे की उम्र 5 साल, 6 साल और 8 साल का बताया जा रहा है.
थानाध्यक्ष दिवाकर शर्मा के मुताबिक महिला को बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला का इलाज चल रहा हैं. 3 बच्चों में से 2 बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है. जबकि तीसरे बच्चे की तालाश हो रही है. तलाब काफी गहरा है इस कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक
प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद, जमकर किया बवाल