कैरो (लोहरदगा) : जानिए क्यों सांप के जोड़े देख लोगों ने मांगी मन्नतें- सांप एक ऐसा जीव है
जिसका नाम सुनते ही मन में सिरहन पैदा हो जाती है.
ये जीव इतना खतरनाक होता है कि जंगल के बड़े से बड़े जानवर इससे डरते हैं.
लेकिन इन सबसे इतर क्या आपने कभी दो सांपों के बीच की अठखेलियां देखा हैं.
लोगों ने फेंका लाल कपड़ा
कैरो प्रखंड परिसर के महज 100 मीटर के दूरी पर बुधवार को अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला जहां लगभग एक घण्टे तक दो सांपों में अठखेलियां सबने देखी. जिसको देखते ही लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था. दोनों सांप एक-दूसरे में बुरी तरह से लिपटे थे. सांपों का मिलन देखकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसी ने लाल कपड़ा फेंका तो कोई सौभाग्य के लिए मन्नत मांगने लगा. लोगों का मानना है कि सांपों के इस मिलन के वक्त वहां कोई लाल कपड़ा फेंक दिया जाए, तो वह पवित्र हो जाता है. उस कपड़े को किसी भी कार्य के लिए जाते समय साथ में रखने से सफलता जरूर मिलती है. ग्रामीणों ने जब इस नजारे को देखा तो मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी लोगों का मानना है कि सांपों का मिलन देखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
सांपों का मिलन देखने से होती है सौभाग्य की प्राप्ति
बताते चलें कि दोनों सांप एक-दूसरे पर लिपटे थे. दोनों एक-दूसरे पर भारी पड़ रहे थे. दोनों सांपों की अठखेलियां देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों का मानना है कि सांपों के इस मिलन के वक्त वहां कोई लाल कपड़ा फेंक दिया जाए, तो वह पवित्र हो जाता है. उस कपड़े को किसी भी कार्य के लिए जाते समय साथ में रखने से सफलता जरूर मिलती है. ग्रामीणों ने जब इस नजारे को देखा तो मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों का मानना है कि सांपों का मिलन देखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
रिपोर्ट : दानिश
Highlights