Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

बारुण थाना के पीछे शराब की बिक्री, वीडियो वायरल

औरंगाबाद : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूर्ण शराबबंदी का मिशन पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है. कानून लागू होने के बावजूद अवैध कारोबार का धंधा धड़ल्ले से जारी है. ऐसे में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है. सरकार खुद यह बात स्वीकार की थी कि जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत हुई है. हालांकि अपुष्ट रिपोर्ट के मुताबिक इसकी संख्या 28 हो चुकी है.

ताजा मामला औरंगाबाद के बारूण थाना क्षेत्र से है, जहां बारूण थाना के पीछे महज 200 मीटर की दूरी पर मोहनगंज में शराब बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि न्यूज 22 स्कोप इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही कर रहे है. इस वीडियो में धंधेबाज खुलेआम शराब बेंच रहे है. झोले में चुलाई शराब थोक के भाव में रखी है. बालू के रेत पर पीने वालो की बाजाप्ता महफिल सजी है. लोग शराब पी भी रहे है.

इस मामलें में औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होने कहा कि एसडीपीओ से बयान ले लीजिए. जब एसडीपीओ गौतम शरण ओमी से बात की गई, तो उन्होनें यह कहकर किनारा कर लिया कि वे हेडक्वार्टर में नही बल्कि फील्ड में है. फील्ड में आने पर ही कुछ कहेंगे.

रिपोर्ट : दीनानाथ

शराब पीने और बेचने वालों की खबर दें, 5100 रुपए घर ले जाएं

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe