Danapur– रुपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा मुसहरी में अवैध शराब की बिक्री पर छापामारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि जब तक उत्पाद विभाग की टीम कुछ समक्ष पाती तक शराब कारोबारियों की ओर से पत्थरबाजी शुरु कर दी गयी. पत्थरबाजी कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी खबर है. उत्पाद की टीम पर हमले की खबर मिलते ही रुपसपुर थाना प्रभारी पूरे दल बल के साथ पहुंच कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मुसहरी से 35 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है.
रिपोर्ट-पंकज
महादलित मुखिया के घर पर दंबगों का हमला, प्रसूता के साथ भी की गयी बदसलूकी