Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

कटनी में बड़ा हादसा, टनल की दीवार धंसने से 9 मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी

कटनी : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बनायी जा रही टनल की दीवार के धंसने से नौ मजदूर दब गए जिसमें से 3 को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं, 6 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए कहा है कि मजदूरों को सकुशल बचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. सीएम ऑफिस पूरी नजर रखें हुए हैं.

दरअसल, कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नर्मदा दायी तट नहर के लिए टनल का कार्य चल रहा था कि टनल की दीवार के अचानक धंसने से नौ मजदूर दब गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद कटनी जिले के कलेक्टर एसपी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया है. जिसके बाद से लगातार बचाव व राहत कार्य जारी है. इसी बीच जबलपुर से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

भोपाल से भी एनडीआरएफ की टीम रवाना हुई है. जानकारी के मुताबिक, नौ में से तीन मजदूरों को सकुशल बचा लिया गया है. बाकी के छह मजदूरों को निकालने राहत और बचाव कार्य जारी है. कटनी के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का कहना है कि मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय भी नजर रखा हुआ है. जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज जबलपुर तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है जिससे मजदूरों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके.

दाने-दाने को मोहताज हुए इस कंपनी के मजदूर, छह महीने से नहीं मिला पैसा

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe