गोपालगंज : जदयू के बाहुबली विधायक के भतीजा मुकेश पाण्डेय आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन करने हथुआ अनुमंडल कार्यालय पहुँचे. उन्होंने अनुमण्डलाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.
जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं दूसरे चरण का मतदान विजयीपुर में सम्पन्न हुआ. वहीं हथुआ प्रखण्ड में 24 अक्टूबर को होने वाले जिला परिषद और पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन जारी है. सोमवार को कई पंचायत के विभिन्न पदों के प्रत्याशी जुलुस लेकर नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय भी जेल से नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. आपको बता दें कि जिले के रूपन चक गाँव मे हुए ट्रिपल मर्डर केस के आरोप में मुकेश पाण्डेय जेल में बंद हैं.
बाबा मनसकामना नाथ मंदिर से निकली भव्य कांवर यात्रा
रिपोर्ट : आशुतोष