Highlights
गोवा : रुझान में किसी भी पार्टी को नहीं मिला बहुमत
नई दिल्ली : गोवा : रुझान में किसी भी पार्टी को नहीं मिला बहुमत- गोवा में में मतों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 19 सीटें मिल रही है. कांग्रेस को 12, टीएमसी को 5, आप को 1 और अन्य को तीन सीटें मिलते दिख रही है. जबकि बहुमत के लिए 21 सीटें चाहिए.
गोवा में क्या हैं अभी तक के रुझान
सुबह 11 बजे तक के रुझानों में 40 सीटों पर रुझान आ गए थे. कांग्रेस यहां 12 सीटों पर आगे थी, बीजेपी 19 और तृणमूल कांग्रेस पार्टी 5 सीटों पर आगे थी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मेश सगलानी संखलिम सीट पर सावंत से आगे चल रहे थे.
2024 के आम चुनाव पर असर पड़ने की उम्मीद
राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी है. सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अधिकांश एग्जिट पोल्स में अनुमान जताया जा रहा है कि सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में फिर कमल खिल सकता है. वैसे भी बीजेपी और मोदी सरकार के लिए यूपी बहुत अहम है, क्योंकि पहली बात तो यह राज्य सबसे अधिक 80 सांसद लोकसभा भेजता है और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का 2024 के आम चुनाव पर असर पड़ने की उम्मीद है.
Maharashtra crisis-बहुमत साबित करने के पहले उद्धव ठाकरे का इस्तीफा