कटिहार : शहर के मुख्य मार्ग गर्ल्स स्कूल रोड के निर्माण कार्य शुरू किया गया है.
कटिहार में लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पर नगर प्रशासन ने पहल किया है.
बताते चलें शहर के यह प्रमुख मार्ग जर्जर रहने के कारण आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायियों को भी परेशानी हो रही थी.
इसी को लेकर पिछले दिन ही नगर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया था. नगर निगम प्रशासन ने मामले की गंभीरता
को समझते हुए इस पर सूध लेते हुए सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है.
जिससे लोग बेहद खुश हैं और नगर निगम प्रशासन का आभार जता रहे हैं.
रिपोर्ट: श्याम