Ranchi- 14 दिनों से दुकान छोड़ सड़क पर संघर्ष करते मोरहाबादी के के फुटकर दुकानदारों ने अब न्याय की खोज में हाईकोर्ट की शरण में जाने का निर्णय लिया है.
बता दें कि 27 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में गैंगवार के बाद 28 जनवरी की शाम से मोराबादी मैदान में धारा 144 लागू कर दिया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने सभी फुटकर दुकानदारों को बंद करवा दिया था
इस आदेश के विरोध में 14 दिनों से फुटकर दुकान सड़क पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच प्रशासन ने दुकानदारों को मोरहाबादी मैदान में एक अलग स्थान देने का आश्वासन दिया. इसकी कोशिश भी की गयी. प्रशासन की ओर से जमीन का समतलीकरण कर भूमि पूजन भी किया गया. लेकिन खेल विभाग द्वारा इसका विरोध करने पर नगर निगम ने यह पूरी प्रक्रिया रोक दी.
अब इन दुकानदारों ने हाई कोर्ट की शरण में जाने का निर्णय लिया है. हाईकोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगायी जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार याचिका में उपायुक्त ,नगर आयुक्त एवं जिला दंडाधिकारी को प्रतिवादी बनाया जायेगा. जबकि दुकानदारों की ओर से रोशन वादी होंगे.
रोशन ने कहा है कि अब फुटकर दुकानदारों का विश्वास टूट चुका है, नगर निगम की ओर से वादा खिलाफी की जा रही है, अब अंतिम आशा सिर्फ कोर्ट से है. यह हमारी आजीविका का सवाल है.
रिपोर्ट- मदन