Patna– जाप अघ्यक्ष पप्पू यादव ने हरियाणा सरकार की ओर से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim)
को जेड सुरक्षा प्रदान करने पर अपनी पीड़ा का इजहार किया है.
पप्पू यादव ने कहा है कि अब राजनीति से उनका मन विमुख हो रहा है.
आज की राजनीति की कड़वी सच्चाई यह है कि जनता भी उन बाबाओं और नेताओं का सम्मान करती है जिन
पर बलात्कार का मुकदमा होता है.
जिन बाबाओं और नेताओं के पास जितना लम्बा Ak 47 होता है, रिश्वत और काली कमाई होती है, उसका राजनीतिक
और सामाजिक कद भी उतना ही उंचा होता है, जनता भी उसके पीछे ही भागती है. नहीं तो क्या कारण है
कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जैसे बलात्कारी को जेड सुरक्षा प्रदान की जा रही है.
आखिर यह राजनीति हमें कहां ले जा रही है. हम किस समाज का निर्माण कर रहे हैं.
पप्पू यादव ने अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए कहा कि अब मन करता है कि राजनीति से दूर रह कर सिर्फ मानवता की सेवा करुं.
यहां बता दें कि हरियाणा सरकार ने एडीजीपी (सीआईडी) की रिपोर्ट को आधार बना कर डेरा सच्चा सौदा
प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा (Z Plus Security) उपलब्ध करवाया है. हरियाणा सरकार ने
बाबा रहीम की जान को खालिस्तान समर्थकों से जान का खतरा बताया है.
रिपोर्ट-शक्ति