रिपोर्ट : देवब्रत तिवारी
कैमूर : उत्तर प्रदेश से आ रहे ट्रक में भूसा के अंदर छुपा कर रखे एक ट्रक शराब को पुलिस ने चेक्पोस्ट पर जब्त किया। जिसे शराब तस्कर पटना ले जा रहे थे। एंटी लिकर टास्क्फोर्स और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है। मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि एंटी लिकर टास्क फोर्स और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए गाड़ी को रुकवा कर जब जांच किया तो ऊपर से भूसा के बोरे लदे थे। उसी के अंदर शराब की पेटियां बरामद हुई। जो गिनती करने पर कुल 2088 लीटर पाया गया। ट्रक के चालक विजेंद्र गोस्वामी जो आगरा का रहने वाला है और उसका सह चालक राजू कुमार जो कोलकाता का रहने वाला है। वह यूपी से गाड़ी में शराब लोड कर पटना लेकर जाने वाले थे और पटना से शराब तस्कर उसको अपने ठिकाने पर ले जाते, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Highlights