औरंगाबाद : पंचायत चुनाव में वोटरो को परोसने के लिए भावी उम्मीदवारों द्वारा तस्करों से सांठगांठ कर भारी मात्रा में शराब का स्टॉक मंगाये जाने की लगातार मिल रही सूचना के बाद शुरू किये गये विशेष अभियान के तहत औरंगाबाद के रफीगंज थाना की पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली कि पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए देशी-विदेशी शराब की एक बड़ी खेप रफीगंज इलाके में लाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग और छापेमारी अभियान के दौरान ही अवैध शराब लदा ट्रक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने शराब समेत ट्रक को जब्त करने के साथ ही ट्रक को कवर दे रहे एक स्कोर्पियों और बाईक को भी जब्त करते हुए तीनों वाहनो से कुल पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक ट्रक से 706 कार्टून में भरा 1830 लीटर विदेशी एवं 5295 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।