मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट कांड : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट कांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
पप्पू यादव ने कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से कम से कम 10 लाख रूपए की सरकारी मदद
दी जानी चाहिए. उन्होंने जन अधिकार पार्टी फंड से सभी मृतक परिवारों को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता
प्रदान करने की बात की. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बॉयलर पुराना था. उसका लाइसेंस भी
खत्म हो गया था फिर भी कम्पनी मालिक बॉयलर को चला रहा था. उन्होंने कम्पनी पर मृतकों की संख्या को
छुपाने का भी आरोप लगाया. घटना के तुरंत बाद कम्पनी ने लेबर रजिस्टर को भी गायब कर दिया. इसके अलावा
पप्पू यादव ने शाहनवाज हुसैन को कोसी का लाल बताते हुए, उनसे बनमनखी चीनी मिल और पूर्णिया आलमनगर
में इथेनॉल फैक्ट्री लगाने के लिए 30 एकड़ जमीन सहित इस इलाके के विकास पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में बेला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-टू स्थित नूडल्स फैक्ट्री अंशुल स्नैक्स एंड विवरेज प्रा.लि.
का बायलर रविवार को फट गया था जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गई,
जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.