गया : बिहार राज्य खाद्य निगम के टिकारी स्थित गोदाम के कर्मियों की मनमानी के कारण क्षेत्र के हजारों परिवारों को राशन उठाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनकी मनमानी से ग्रामीणों को होने वाली असुविधा के कारण पीडीएस डीलर्स को जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. संबंधित अधिकारी कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
इसके विरोध में आगामी चार जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया दौरे के दौरान पीडीएस डीलर उनसे मिलकर ज्ञापन सौपेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को टिकारी प्रखंड कार्यालय परिसर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड इकाई की आपातकालीन बैठक के दौरान लिया गया. इस मौके पर कई बिंदुओं पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष उदय नारायण सिंह ने कहा कि टिकारी प्रखंड के 24 में से आठ पंचायतों के जन वितरण प्रणाली डीलरों को नवंबर माह में खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया गया. जिस कारण इन पंचायतों के हजारों लाभुक खाद्यान्न का उठाव नहीं कर सके. क्षेत्र की जनता के आक्रोश का सामना दुकानदारों को करना पड़ रहा है. उक्त समस्या को लेकर राज्य खाद्य निगम, टिकारी के सहायक प्रबंधक सहित एसडीओ को भी शिकायत की गई, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई.
रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक