Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

370 खत्म होने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, घाटी को 20 हजार करोड़ की सौगात

370 खत्म होने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

मंच से 20 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास वर्चुअल तरीके से किया है.

पीएम मोदी आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद

पहली बाद जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर

सांबा में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जम्मू पहुंचे हैं.

कार्यक्रम स्थल पर पहले से हजारों की संख्या में लोग जुट चुके हैं.

वहां कार्य़क्रम से पहले हजारों सरपंचों, पंचों, डीडीसी (जिला विकास परिषद), बीडीसी (ब्लॉक विकास परिषद), और स्थानीय लोगों ने इकट्ठे होकर पीएम मोदी की ‘मन की बात’ सुनी.

पंचायती राज दिवस पर देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

जम्मू कश्मीर में सांबा के पल्ली गांव में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होगा, वहां सुरक्षा जांच करते सुरक्षाकर्मी. यहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर पूरे देश को संबोधित करेंगे.

पीएम के संबोधन से पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को संबोधित किया और बताया कि कैसे पीएम मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर को नई गति मिली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम सिस्टम को पारदर्शी बनाने में सफल हुए है.

कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें

देश की सभी 700 ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे
सांबा जिले की पल्ली पंचायत का दौरा करेंगे
322 पंचायतों को डिजिटल माध्यम से पुरस्कार राशि देंगे
बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तीन रोड पैकेजों की आधारशिला
रेटले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

हाई अलर्ट पर सुरक्षाकर्मी

बता दें कि पीएम के इस दौरे को लेकर सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं. पीएम के आने से दो दिन पहले ही जम्मू में एक बड़ी आतंकी घटना को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था. पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक सैन्य अधिकारी शहीद भी हुए थे, जबकि 2 आतंकियों मार गिराया गया था. रविवार सुबह भी जम्मू में रैली स्थल से 8 किमी दूर एक संदिग्ध धमाके की सूचना थी.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe