बजट पर बोले पीएम मोदी- युवाओं का भविष्य करेगा उज्जवल, जानें और क्या-क्या कहा

नई दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया. बजट भाषण के बाद पीएम मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने बजट शानदार कहते हुए लोगों के अनुकूल और प्रगतिशील बताया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. पीएम ने कहा कि ये बजट अधिक बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और और अधिक नौकरियों की नई संभावनाओं से भरा हुआ है. इससे ग्रीन जॉब्स का भी क्षेत्र और खुलेगा.

पीएम ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट जैसे क्षेत्रों के लिए पहली बार पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है. ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी. उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. यहां उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

बता दें कि बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे मिडिल क्लास मायूस हैं. इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है. सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है.

हर गरीब के पास पक्का घर

पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है. हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है.

बजट पर बुधवार को विस्तार से बात करेंगे पीएम मोदी

उन्होंने बताया कि कल यानी बुधवार को भाजपा ने मुझे सुबह 11 बजे बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर बात करने के लिए निमंत्रित किया है. मैं बुधवार को बजट पर विस्तार से बात करूंगा.

पीएम की कुर्सी छीनते ही इमरान पर कसा शिंकजा, देश छोड़ने पर रोक

जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बजट को बताया निराशाजनक

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *