मधुबनी : फुलपरास थाना के खोपा चौक पर वाहन की चपेट में आने से 2 बाइकसवार की मौत हो गई. घटना एनएच-57 की है. घने कुहासा की वजह से बाइक चालक अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बाइकसवार वाहन की चपेट में आ गए. एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति अनुमंडल अस्पताल फुलपरास में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट : अमर कुमार
कटनी में बड़ा हादसा, टनल की दीवार धंसने से 9 मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी