रोहतास : नौहट्टा थाना के पीपरडीह गांव में एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला रामपतिया कुंवर को लाठी-डंडों से पीटकर औऱ गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गोतिया-पट्टीदारों पर लगा है. दो परिवारों कर बीच संपत्ति का पुराना विवाद चल रहा था. उसी जमीन के बंटवारे के विवाद में हरिद्वार सिंह के परिवार के लोगों से 8 महीना पहले भी झगड़ा हुआ था. उसी जमीन के झगड़े की रंजिश में वृद्ध महिला की हत्या हुई है. मृतक का पुत्र अनिल सिंह खरवार ने बताया कि हरिद्वार सिंह और उसके बेटों ने मिलकर उसकी मां की गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा कि बुजुर्ग महिला का पुत्र जब तालाब पर मछली की रखवाली करने गया हुआ था तभी उसकी मां घर पर अकेली थी. उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार की है.
रिपोर्ट : दयानंद
बहू के बॉल पर सास ने जमाया चौका, सास की तेजी के आगे हांफती नजर आयी बहुएं