सीता सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को शादी की 16वीं सालगिरह पर दी बधाई
रांची : आज से वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. ऐसे में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए भी यह दिन बहुत ही खास है. आज ही के दिन हेमंत सोरेन की शादी कल्पना सोरेन के साथ हुई थी. आज शादी की 16वीं सालगिरह हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन मना रहे हैं. इस मौके पर जेएमएम विधायक व हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने ट्वीट कर बधाई दी है.
Highlights
हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई देते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं हमारी छोटी बहन कल्पना सोरेन को वैवाहिक वर्षगांठ के 16 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई व मंगल कामनाओं के साथ असीम शुभकामनाएं.
झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी एवं हमारी छोटी बहन कल्पना सोरेन को वैवाहिक वर्षगांठ के 16 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई व मंगल कामनाओं के साथ असीम शुभकामनाएं।
Happy Marriage Anniversary ?? pic.twitter.com/lwgqtdTRiu— Sita Soren (@SitaSorenMLA) February 7, 2022
2006 में हुई थी हेमंत सोरेन की शादी
हेमंत सोरेन की शादी 7 फरवरी 2006 को कल्पना सोरेन के साथ हुई थी. दोनों की शादी अरेंज्ड हुई थी. व्यक्तिगत जीवन में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का बड़ा रोल है. कल्पना सोरेन ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली है. उनका परिवार अब भी वहीं रहता है. जबकि कल्पना सोरेन रांची में प्ले स्कूल चलाती हैं. सीएम हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को हुआ है. उनके छोटे भाई बसंत सोरेन भी विधायक हैं. वर्तमान में सीएम हेमंत सोरेन झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
वैलेंटाइन पर हम-तुम और वो के चक्कर में ससुराल में पिट गया पति, खूंटे से बांधकर उतारा प्यार का भूत