बोकारो : ज़िले के चेचका धाम में लगातार तीन दिनों से विशालकाय सांप दिख रहा है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक तीनों दिन दिखने वाले सांप अलग-अलग हैं। खबर फैलने के बाद मंदिर के बाहर दर्शन के लिए आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई है। श्रद्धालु इसे सावन के महीने से जोड़कर देख रहे हैं।
प्रसिद्ध शिव मंदिर चेचका धाम में सुबह-सुबह जब नागराज दिखे तो अफरा-तफरी मच गई। ख़बर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और माहौल भक्तिमय हो उठा ।
मंदिर के पुजारियों के मुताबिक भगवान शिव के शिवलिंग से लिपटा यह सांप किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, बल्कि दर्शन देने के बाद अपने आप मंदिर से निकल कर जंगल की ओर चल देता है।
ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में सर्प दर्शन हो और वो भी शिव मंदिर में तो महादेव की कृपा बरसती है।