Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

आतंकियों ने सेना पर किया हमला, CO समेत चार जवान शहीद

मणिपुर : सिंगनगाट इलाके में आतंकियों ने सेना की टुकड़ी पर हमला कर दिया है. जिसमें 46 असम राइफल्स के कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत चार जवान शहीद हो गए हैं. हमले में कर्नल की पत्नी और नाबालिग बेटे की भी मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना चुराचंदपुर जिले के सिंगनगाट के सेहकेन गांव में शनिवार सुबह हुई. इस हमले के पीछे मणिपुर के चरमपंथी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का हाथ माना जा रहा है.

सेहकेन जिला मुख्यालय चुराचंदपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर बेहियांग क्षेत्र में एक सीमावर्ती गांव है. सेना ने आतंकियों पर कार्रवाई के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जिस समय असम राइफल्स यूनिट के कमांडिंग अफसर के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया, तब काफिले में त्वरित प्रतिक्रिया टीम के सदस्य और अफसर के परिवार वाले शामिल थे.

मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा की

tweet Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट करते हुए घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ’46 असम राइफल्स के काफिले पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें आज सीसीपुर में सीओ और उनके परिवार सहित कुछ कर्मियों की मौत हो गई है. राज्य बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही उग्रवादियों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.’

सेना, धर्म और धर्मनिरपेक्षता:जहां MMG सिर्फ मीडियम मशीन गन नहीं, मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा भी है

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe