कटिहार : प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने पर मसही समुदाय ने खुशी मनाई. इस अवसर पर देर रात तक ईस्टर संडे का पर्व मनाया गया. इस उपलक्ष्य में कटिहार मिर्चाईबारी स्थित संत माईकल कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
प्रार्थना सभा में ईसाई धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रभु यीशु द्वारा दिए गए उपदेशों को पढ़कर सुनाया गया. सभी लोगों ने एक-दूसरे को ईस्टर की बधाई दी. चर्च के फादरों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने मौके के पर ईसाई समुदाय ने अपने पूर्वजों को भी याद किया. ख्रीस्तों में मान्यता है कि क्रूस पर चढ़ाए जाने के बाद गुड फ्राइडे के तीसरे दिन दुनिया के उद्घारकर्ता यीशु मसीह पुनः जी उठते हैं. ऐसा कहा जाता है कि प्रभु यीशु मसीह की तरह ही ख्रीस्तों के दिवंगत परिजन भी उनका कल्याण मार्गदर्शन करते हैं. इसलिए ईस्टर संडे के दिन परमेश्वर पुत्र यीशु के साथ ख्रीस्त अपने पूर्वजों को भी नमन करते हैं.
The Christian community rejoices at the resurrection of the Lord Jesus.
On this occasion, the festival of Easter Sunday was celebrated till late night, a special prayer meeting was organized at Saint Michael Catholic Church in Mirchaibari, Katihar.
People of Christian faith took part in the prayer meeting.
During this, the teachings given by Lord Jesus were read and recited.
Everyone congratulated each other on Easter.
The program was organized in the presence of the church fathers.
On the occasion of the resurrection of Lord Jesus, the Christian community also remembered their
ancestors. It is believed in Christians that the Savior of the world, Jesus Christ,
rises again on the third day of Good Friday after his crucifixion.
It is said that like Lord Jesus Christ, the departed relatives of Christ also guide their welfare.
Therefore, on Easter Sunday, along with God the Son Jesus, Christ also bows to his ancestors.
रिपोर्ट : श्याम
Highlights