Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

नकली वर्दी पहन दिया वारदात को अंजाम, अब असली वर्दीवालों ने भेजा हवालात

धनबाद : फाइनेंस कंपनी के कर्मियों की अपहरण एवं लूटपाट मामले का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मास्टर माइंड समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं लूट के 430000 रुपए और स्कार्पियो को भी जब्त किया है. इस मामले का उद्भेदन धनबाद एसएसपी ने किया है.

बता दें कि 12 जनवरी को धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी में अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया था. अपराधियों ने पुलिस की वर्दी में हथियार के साथ फाइनेंस कंपनी के कर्मियों का अपहरण कर लूटपाट की थी.

loot1 22Scope News

मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विष्णु कुमार मण्डल एवं दीपक चौधरी 4,32,292 रुपए कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे, इसी बीच झारखंड पुलिस की वर्दी धारण किये हुए अज्ञात अपराधियों ने जबरन स्कार्पियो में बैठा लिया. उसके बाद पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में सुनसान स्थल पर ले जाकर स्कार्पियो में सवार अपराधियों ने विष्णु कुमार से मारपीट की. फिर मोबाइल एवं रुपयों से भरा बैग छीन लिया. रुपए से भरा बैग छीन लेने के बाद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को स्कर्पियो से उतार कर जामताड़ा की तरफ भाग गये. वहीं कांड संख्या 06/22 धारा-392 भादवि दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गयी.

डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जांच के क्रम में लूट की घटना में आठ अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई. जिसमें बालकरण यादव समेत कुछ छह अपराधी साहेबगंज एवं धनबाद से पकड़े गये. गिरफ्तार अपराधी निक्कू शर्मा एवं बालकरण यादव का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है. पूछताछ के क्रम में बालकरण यादव ने पुलिस को बताया कि उसने झारखण्ड पुलिस की वर्दी पहन कर घटना को अंजाम दिया है. वहीं अन्य दो अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है. अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी तो कई अन्य मामले भी प्रकाश में आने की संभावना है. वैसे पुलिस की वर्दी में लूट का धनबाद जिले में यह पहला मामला है.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe