Nalanda-दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव में महादलित जाति की महिला मुखिया के घर पर दंबगों ने हमला किया. दंबगों मे न सिर्फ मुखिया बल्कि मुखिया की प्रसूता गोतनी के साथ भी मारपीट किया.
मुखिया मंती देवी के पति अनुप मांझी का कहना है कि जब से उनकी पत्नी मुखिया पद पर निर्वाचित हुई है, दंबगों के द्वारा मानसिक-सामाजिक प्रताड़ना दिया जा रहा है, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर जलील किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि शिवेन्द्र सिंह, बबलू कुमार, विक्की कुमार और पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार द्वारा मुखिया मंती देवी पर दबाव डाल कर प्रधानमंत्री आवास की आवास की मांग की जा रही थी.
जब मुखिया मंती द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया कि किसी के दबाव में कोई काम नहीं किया जाएगा, जो भी होगा कानून के दायरे में होगा, उसके बाद दंबगों ने मुखिया के घर पर हमला बोल कर मारपीट किया, महिलाओं के साथ बदसुलुकी की.
इस संबंध में दीपनगर थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि मुखिया पति द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना दी गयी है, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा मुखिया के भाई द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज करने की शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- दीनानाथ