सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ टैंकर तो लोटा लेकर क्यों पहुंचे लोग ?

औरंगाबाद : कथरूआ गांव के पास एनएच-2 पर जब सरसो तेल से भरा टैंकर पलटा तो लोगों के हाथ मानो खजाना लग गया. मंहगाई की मार झेल रही पब्लिक टैंकर पर टूट पड़ी. बाल्टी, डब्बा, बोतल यहां तक कि लोटा भी, जिसके हाथ में जो आया घर से लेकर निकल भागा. घटना शुक्रवार की शाम नगर थाना क्षेत्र में कथरूआ गांव के पास एनएच-2 पर घटी. सरसो तेल से भरा एक कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टैंकर से सरसों तेल सड़क पर बहने लगा. तेल की बहती धारा को देखकर लोग सरसों तेल लूटने में लग गए. मामले की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद नगर परिषद प्रशासन मौके पर पहुंची. किसी संभावित हादसे को टालने के लिए सड़क पर चुना पाउडर का छिड़काव कराया ताकि रास्ते से गुजर रहे हैं दूसरे वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त नह हो. टैंकर के दो चेंबरों में भरा करीब 8000 लीटर सरसों तेल था, जिसमें से अधिकांश मात्रा आसपास के लोगों ने लूट लिया और बाकी सड़क पर बह गया.

टैंकर से तेल गिरने की जानकारी जैसे ही नगर थाना पुलिस को मिली, वह दल-बल के साथ NH-2 पर भरथौली मोड़ के पहुंची और लोगों को हटाया. नगर परिषद की टीम को बुलाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया, जिससे सड़क पर आई फिसलन कम हो सके. टैंकर के चेंबर की मरम्मत की गई जिसके बाद चालक वाहन को लेकर चला गया.

रिपोर्ट : दीनानाथ

5G बना मुसीबत : अमेरिका में दुर्घटना के डर से एअर इंडिया ने रद्द की कई उड़ानें

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + seven =