हजारीबागः झील परिसर में पर्यटन विभाग रांची झारखण्ड सरकार के द्वारा स्थानीय कलाकारों और युवाओं के मनोरंजन के लिये ओपन एयर एम्पीथियेटर का निर्माण करवा रही थी, जिसका शिलान्यास 2017 में तत्तकालीन राज्य सरकार के द्वारा किया गया था परंतु इसका निर्माण अधूरा पड़ा है. इस ओपन थियेटर के अधूरे निर्माण के बारे में न्यूज 22 स्कोप को पता चला की फंड की कमी से काम को अधूरा छोड़ दिया गया है. इस बारे में स्थानीय कलाकारों ने बताया कि इसके निर्माण से कलाकारों को एक उच्चस्तरीय प्लेटफार्म मिलेगा, जिससे वह अपनी कला में परांगत होकर राज्य का नाम उंचा कर सकेंगे.
फंड की कमी के कारण लटका निर्माण कार्य
हजारीबाग आर्ट एन्ड कल्चर के सचिव ने बताया की यहां के लोकल कलाकारों के लिए ये बहुत बड़ा प्लेटफार्म था परंतु इसके निर्माण नहीं होने से हमलोगों के उम्मीद पर पानी फिर गया. वहीं ओपन थियेटर के बारे में हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि फंड नहीं होने से कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. जल्द ही विभाग से बात कर काम पूरा कराया जायेगा. बहरहाल देखने वाली बात होगी की इस अधूरे ओपन थियेटर के निर्माण कार्य को कब पूरा किया जायेगा.
रिपोर्ट- आशीष