Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

हाट में खुलेआम हो रहा धारा 144 का उल्लंघन, क्या ऐसे भागेगा कोरोना !

दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका में कोरोना के बावजूद बेजुबान जानवरों की खरीद-बिक्री हो रही है. जबकि यहां धारा 144 लागू है. क्या ऐसे भागेगा कोरोना. वो भी तब जब हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज का आंकड़ा सौ के पार निकल रहा है. बड़ा सवाल सरकार के लिए है और चुनौती प्रशासन के लिए है.

जबकि दुमका के अंचला अधिकारी एनाउंसमेंट में कह रहे हैं कि जिले में धारा 144 लागू है. 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं. मॉस्क लगाना अनिवार्य है. अन्यथा कार्रवाई होगी.

haat1 22Scope News

शहर में बिना मॉस्क पहने दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. वहीं दुमका शहर के बीचोबीच गांधी मैदान में प्रत्येक शुक्रवार को भेड़, बकरी सहित अन्य सामग्री का हाट लगता है. सबसे ज्यादा भीड़ इस हाट में होता है. जबकि शहर में हर दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इन सबके बावजूद हाट में ना किसी के चेहरे पर मॉस्क है, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. हाट में धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.

बता दें कि शहर के बीच में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में बैल, बछड़ा जैसे बेजुबान जानवर का हाट लगता है. यहां हजारों की भीड़ बिहार, झारखण्ड और बंगाल के लोग खरीद-बिक्री करने आते हैं. यहां कोई नियम नहीं है और ना ही किसी को कानून का डर लगता है. बाजार समिति के सचिव राजीव रंजन ने कहा कि सरकार के आदेश से हाट लग रहा है.

रिपोर्ट : आशिष

कोडरमा में लगाया गया धारा 144, सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe