पटना : हिंदू संगठनों के द्वारा सतनारायण भगवान की पूजा और दही चुड़ा का भोज करने पर हम प्रवक्ता विजय यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग पूरे हिंदू समाज का ठेकेदार बने हुए हैं. ब्राह्मण समाज से पूछना चाहता हूं कि आप लोग क्यों मांझी के आवास का शुद्धिकरण करना चाहते हैं. आप चुड़ा दही खाकर अपने आप को शुद्धिकरण करें.
उन्होंने कहा कि हमलोग दलित हैं और हमेशा शुद्ध रहे हैं. यदि वे लोग हमारे दरवाजे पर आ जाते हैं तो मैं हमेशा उनका स्वागत करूंगा. कुछ लोग आग में घी डालने का काम कर रहे हैं, समाज को भड़काने का काम कर रहे हैं ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को कभी गाली नहीं दिया है. उन पंडितों को कहा गया जो समाज के वातावरण को दूषित कर रहा है. उन्होंने उन लोगों को कहा है जो पौथी-पतरा लेकर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. उनलोगों को कहा गया जो मांस-मदिरा खाते हैं. मांझी ने ब्राह्मणों को कभी गाली नहीं दिया है.
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि जो लोग मांझी के साथ भोजन करना चाहते हैं वे लोग 15 जनवरी को आएं, उस दिन संक्रांति का दिन है. सभी समाज के लोग आने वाले हैं. हमलोग साथ में खाना खाएंगे. हम उनका फूल-माला के साथ स्वागत करेंगे. जितने भी संगठन हैं वे सभी भेदभाव मिटाकर आएं, उनको मैं खिलाऊंगा.
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के ब्राह्मण विरोधी बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को मांझी आवास के बाहर हिंदू संगठन सड़क पर ही धरना देकर पूजा-पाठ कर ब्राह्मण भोज किया. उसके बाद वे लोग शुद्धिकरण के लिए निकले जहां पुलिस ने सभी हिंदू संगठनों को रोक लिया.
मौके पर हिंदू संगठनों ने कहा कि इस कार्यक्रम में हिंदू धर्म के सभी लोग शामिल हुए हैं. हमलोगों का पहले से ही तय कार्यक्रम था कि पहले मांझी के आवास का पूजा-पाठ कर शुद्धिकरण करेंगे उसके बाद उनके साथ बैठकर भोजन करेंगे, लेकिन दक्षिणा नहीं लेंगे. इससे पहले ही पुलिस ने हिंदू संगठनों को रोक दिया. और वे लोग आवास से कुछ ही दूरी पर सड़क पर बैठ गए.
क्या ब्राह्मण दलित महाभोज से दलित राजनीति को मिलेगा बूस्टर डोज या खत्म हो जाएगा ब्राह्मणों का गुस्सा