पटना/कटिहार : शराब की निगरानी – बिहार में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाने और अवैध रूप से शराब निर्माण करने वाले लोगों पर भी लगातार विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. दियारा क्षेत्र में शराब निर्माण कराने वाले लोगों पर भी लगातार हाईटेक तरीके से नजर रखी जा रही है.
मद्य निषेध विभाग द्वारा अब अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर का उपयोग दियारा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण को धवस्त करने के लिए किया जा रहा है. कल ही इसकी शुरुआत हुई. इस हेलीकॉप्टर के द्वारा पूरा गंगा नदी को बक्सर से कटिहार तक निरंतर सर्विलान्स और मॉनिटरिंग किया जायेगा. इस अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर के साथ ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. जिससे स्पॉट डिटेक्शन करने के बाद उत्पाद और पुलिस की टीम तुरत रेड करके भट्टियों को ध्वस्त कर सकती है.
हेलीकॉप्टर में पायलट सहित चार लोगों की बैठने की सुविधा होती है. जिसमें एक जिओ पैसिअल के इंजीनियर, उत्पाद विभाग की टीम और डिटेक्शन एक्सपर्ट बैठकर, वीडियो मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यह हेलीकॉप्टर दिन में छह से साथ घंटे तक लगातार ऑपरेशन कर सकती है, साथ ही साथ रियल टाइम में अवैध चीजों को डिटेक्ट भी कर सकती है. बताते चलें झारखंड से सटे सुदूर गंगा-दियारा इलाके में अक्सर देशी शराब को लेकर चर्चा में बनी रहती है. इस पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन तकनीक बेहद प्रभावी हो सकता है-
रिपोर्ट: प्रणव राज/श्याम