धनबाद : आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम कोयलांचल धनबाद में मजाक बनकर रह गया है. लगातार इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों की अनुपस्थिति और लापरवाही दिख रही है. गोविंदपुर प्रखंड के गोड़तोपा पंचायत में आज ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ही मौके से गायब रहे. वहीं 2 दिन पूर्व बाघमारा में कार्यक्रम के बाद कोरोना वैक्सीनेशन की सिरिंज खुले में फेंक दी गई थी.
मुखिया पर लगे कई गंभीर आरोप
शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुर प्रखंड में आयोजित की गई. जहां ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. लोगों ने समस्याओं का अंबार लगा दिया. शौचालय निर्माण, पीएम आवास योजना, तालाब निर्माण, मनरेगा से जुड़ी अन्य कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाए.
मूलभूत सुविधा नहीं देने का आरोप
इसके अलावे प्रखंड एवं अंचल स्तर के कर्मचारियों पर सरकारी कार्य करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया एवं बार-बार ग्रामीणों को अंचल एवं ब्लॉक कार्यालय का चक्कर काटने पर विवश करने का भी आरोप लगाया. सैकड़ों ग्रामीणों ने शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं देने का आरोप मुखिया पर लगाया एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास के एवज में 5 हजार घूस लेने एवं आधार कार्ड में उसका और उसके पति का नाम बदलने की भी बात मीडिया से कही.
मुखिया ने आरोप को बताया बेबुनियाद
मुखिया ने ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए इसे आने वाले चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत किया गया कार्य बताया.
जांच के विधि सम्मत होगी कार्रवाई- अंचलाधिकारी
अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है. लोगों से जुड़ी समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा किया जा रहा है. वैसे लोग जो लंबे अरसे से परेशान हैं वो सीधे आकर मुझसे मिले. अगर किसी ने किसी सरकारी योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की है अथवा पैसे लिया हो तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल