Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

UPPSC के परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज, एक ही दिन परीक्षा कराने के मांग पर प्रदर्शन

डिजीटल डेस्क : UPPSC  के परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज, एक ही दिन परीक्षा कराने के मांग पर प्रदर्शन। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) व आरओ-एआरओ-2023 (प्रारंभिक) परीक्षा दो दिवस में कराने के निर्णय के खिलाफ प्रतियोगी परीक्षार्थियों में नाराजगी है।

परीक्षा को दो दिन कराए जाने के विरोध में प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परिसर के बाहर सोमवार को अभ्यर्थियों जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रतियोगी परीक्षार्थी आयोग तक जाने पर अड़े और पुलिस ने उन्हें रोकने कि कोशिश की तो प्रतियोगी परीक्षार्थियों की पुलिस से झड़प हो गई।

प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित युवाओं को नियंत्रित करने के लिए और पीछे धकेलने के क्रम में पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। इसके चलते  प्रयागराज में सोमवार को जबरदस्त गहमागहमी वाले हालात बने हैं।

UPPSC : प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, परीक्षार्थी अड़े

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतरे और अपनी मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। उनको नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में सड़कों पर उतरी पुलिस बल ने उन्हें पीछे धकेलने के क्रम में बल प्रयोग किया। आयोग की तरफ बढ़ रहे प्रतियोगी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। इससे छात्रों की भीड़ में भगदड़ मच गई।

पूरे जिले की फोर्स को मौके पर बुला ली गई है। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों के ऊपर बल प्रयोग करना पड़ा। छात्रों में भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्राएं भी आंदोलन में पहुंची थीं। लाठीचार्ज के बाद छात्र तितर बितर हो गए।

मौके पर पीएसी और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुला ली गई हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन की तैयारी के मद्देनजर जिला प्रशासन और आयोग प्रशासन में खलबली मच गई है।

इसको देखते हुए सोमवार को सुबह से ही भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। आयोग की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

पुलिस ने आयोग की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की है लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रतियोगी छात्र बैरिकेडिंग तोड़कर यूपी लोक सेवा आयोग तक पहुंच गए। ऐसे में पुलिस को भी बल प्रयोग करके उन्हें खदेड़ना पड़ा। प्रदर्शन अभी भी जारी छात्र मानने को तैयार नही है।

यूपी के प्रयागराज में यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रतियोगी परीक्षार्थियों का प्रदर्शन
यूपी के प्रयागराज में यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रतियोगी परीक्षार्थियों का प्रदर्शन

UPPSC :नॉर्मलाइजेशन लागू करने के आयोग के फैसले के खिलाफ आंदोलनरत हैं परीक्षार्थी

बता दें कि प्रदर्शनकारी परीक्षार्थी पीसीएस प्री परीक्षा 7 व 8 दिसंबर और आरओ/एआरओ परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को दो दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन लागू करने के आयोग के फैसले के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि दोनों परीक्षाओं को एक ही दिन में किया जाए।

पहले भी बीते 21 अक्टूबर को लोक सेवा आयोग में बड़ी संख्या में यूपीपीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ 2023 प्री एग्जाम को लेकर हजारों अभ्यर्थियों ने घेराव और सड़क पर धरना दिया था। तब भी छात्रों ने नो नॉर्मलाइजेशन और वन डे वन शिफ्ट की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था।

छात्र नॉर्मलाइजेशन हटाने के साथ ही UPPSC और आरओ/एआरओ परीक्षा को पूर्व की तरह ही एक शिफ्ट में ही आयोजित करवाने की लगातार मांग करते आ रहे हैं।

यूपी के प्रयागराज में यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रतियोगी परीक्षार्थियों का प्रदर्शन
यूपी के प्रयागराज में यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर प्रतियोगी परीक्षार्थियों का प्रदर्शन

UPPSC :ताजा आंदोलन के लिए सोशल मीडिया पर खूब चला हैश टैग अभियान, 2.40 लाख का समर्थन…

प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों की मांग है कि एक दिन और एक ही पाली में दोनों प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाए। इनका कहना है कि दो पालियों में परीक्षा कराए जाने से उन्हें नॉर्मलाइजेशन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हालांकि आयोग नकल और निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए दो दिन और दो पालियों में परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है।

प्रतियोगी छात्रों ने अपनी मांग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैश टैग अभियान भी चलाया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर हैशटैग UPPSC,  आरओ/एआरओ वनशिफ्ट नाम से चलाए गए अभियान को 2.40 लाख अभ्यर्थियों ने अपना समर्थन दिया।

हालांकि, इतने व्यापक विरोधा के बावजूद आयोग ने शाम को दोनों ही परीक्षाएं दो दिन कराए जाने का निर्णय ले लिया। इसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। यूपीपीएससी पर प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद यूपीपीएससी ट्विटर (एक्स) पर ट्रेंड करने लगा। ट्रेंडिंग में यूपीपीएससी सबसे ऊपर रहा।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe