Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

महिलाओ को आत्मनिर्भर बना रही लेट्स इंस्पायर बिहार की गार्गी इकाई, गृहिणी उत्सव में…

पटना: लेट्स इंस्पायर बिहार के गार्गी इकाई के द्वारा महिला उद्यमिता पर केंद्रित गार्गी कृत्या के तहत राजधानी पटना में गार्गी गृहिणी उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं के द्वारा तैयार किये गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों का स्टॉल लगाया गया जहां अन्य महिलाओं ने खरीददारी भी की। इसके साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की जिसमें गार्गी गृहिणी की उपाधि अपर्णा एवं सुनीता को दी गई जबकि सिमी को शॉपर ऑफ़ द डे पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

महिलाओ को आत्मनिर्भर बना रही लेट्स इंस्पायर बिहार की गार्गी इकाई, गृहिणी उत्सव में...

कार्यक्रम में अमाखा, स्टीचिका, क्रिएटिव माइंड्स, ड्रीम केक एंड कुकीज़, फ्लाई आर्ट, इत्यादि लघु उद्यमियों के ब्रांड्स और उत्पादों का प्रमोशन भी किया गया जिससे उन्हें आर्थिक सहयोग प्राप्त हो सके। गार्गी अध्याय की मुख्य समन्वयक डॉ प्रीति बाला ने बताया कि लघु महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गार्गी गृहणी उत्सव का आयोजन प्रतिमाह किया जाएगा जिसमें प्रतियोगिता के माध्यम से गृहणियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – 3 वर्षों में बिहार डायल 112 बना नंबर 2, बचाई 40 लाख लोगों की जान

इस अवसर पर गार्गी गृहणी सेनेटरी पैड भी लांच किया गया जिन्हे ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किया जा रहा है। सभी को गार्गी उद्यमी सखी सावन महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया। गार्गी गृहणी उत्सव में गार्गी गृहणी की समन्वयक डॉ रूपाश्री, गार्गी एडवाइजरी कमेटी की वरिष्ठ सदस्या किरण सिंह, मेनका सिंहा, गार्गी कृत्या की समन्वयक नीतिका अग्रवाल, गार्गी यूथ कोऑर्डिनेटर करिश्मा, गार्गी गृहिणी पटना कोऑर्डिनेटर सुधा सिंह सहित अन्य महिलाएँ उपस्थित रहीं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  सरकार के इस योजना की बदौलत राष्ट्रपति भवन पहुंचा कटिहार का मनीष, आज…