अररियाः भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित फारबिसगंज शहर के फारबिसगंज काॅलेज में व्याख्याताओं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. दुर्गा पूजा जैसे अवसर पर भी इनलोगों के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. लिहाजा दुर्गा पूजा के मौके पर काॅलेज के व्याख्याताओं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में मायूसी है.
जानकारी के अनुसार पूर्णिया विश्वविद्यालय में एफओ और एफए के सेवानिवृत हो जाने के बाद इन पदों पर कई महीनों से नियुक्ति नही हुई है. जिसके कारण वेतन का फंड पूर्णिया विश्वविद्यालय से रिलीज नहीं हो पाया है. फारबिसगंज काॅलेज में अभी कुल 11 प्रोफेसर हैं. जबकि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्या 25 है.
रिपोर्ट- अमित कुमार

