जमशेदपुर: कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप

जमशेदपुरः कदमा स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में एक तेन्दुआ देखा गया है।

जमशेदपुरः कदमा एरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ घुसने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। शहर में तेंदुआ घुसने का विडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वन विभाग को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है।

जिसके उपरान्त वन विभाग के द्वारा बचाव अभियान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, बचाव अभियान के लिए आवश्यक संयत्रों की व्यवस्था की जा चुकी है। ऐसी परिस्थिति में तेन्दुआ से जान-माल की सुरक्षा हेतु निम्नलिखित सावधानियों बरतने की अपील की गई है:-

  • बच्चों को घर के बाहर अकेले न छोडें।
  • रात्रि के समय किसी भी प्रयोजन के लिए घर से बाहर कम से कम चार-पाँच वयस्क व्यक्तियों के समूह में निकलें।
  • मवेशियों को चारागाह में ले जाने समय कम से कम चार-पाँच वयस्क व्यक्तियों के समूह में जायें।
  • मवेशियों के गले में ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण का प्रयोग करें।
  • अपने पालतू जानवरों को घर से बाहर अकेले न छोड़ें।
  • झाड़ीनुमा क्षेत्रों में शाम या सुबह के समय शौच के लिए बाहर नहीं निकले।
  • अपने घरों के आस-पास रसोई का कचरा जमा न करें, क्योकि यह आवारा कुत्तों को उस स्थान पर आमंत्रित करता है, जो बदले में तेंदुए की आवाजाही की संभावना बनाता है।
  • घरों के पास की झाड़ी को साफ रखें एवं घर के बाहर एवं गलियों में प्रकाश की व्यवस्था रखें।
  • नशे की हालत में अकेले घर से बाहर नहीं निकलें।
  • किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें एवं वन विभाग से अविलंब सम्पर्क करें।

किसी भी व्यक्ति को यदि तेन्दुए के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो, तो अविलम्ब निम्न मोबाईल नंम्बर पर संपर्क कर जानकारी साझा करें

  1. 8987790334, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जमशेदपुर वन प्रमंडल
  2. 9771283269, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी, मानगो वन प्रक्षेत्र
  3. 18003456486 (हेल्पलाईन नम्बर) जमशेदपुर वन प्रमंडल

आपको बता दें कि कुछ दिनों से सरायकेला जिला में तेंदुए की घूमने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था। अब यह दहशत का नजारा जमशेदपुर के कदमा के बायोडायवर्सिटी पार्क में देखने को मिला जो वीडियो में दिख रहा है 22scope News उसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

पार्क में काम करने वाले गार्ड ने कल रात एक वीडियो बनाया और उसने अपने अधिकारियों को वह वीडियो भेज कर कहा कि पार्क में तेंदुआ घूम रहा है, फिर क्या था पार्क के अधिकारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। आज सुबह से ही वन विभाग की टीम पूरी तरह पार्क के चप्पे-चप्पे को खंगाला मगर अब तक तेंदुए को किसी ने नहीं देखा।

इस मामले के बाद एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने की अपील वन विभाग की ओर से किया गया है, वहीं अपार्टमेंट के लोगों की माने तो उन्होंने कहा कि जब से तेंदुए की सूचना मिली है तब से वे लोग अपार्टमेंट के सभी गेटों को बंद कर अपार्टमेंट में सुरक्षित रह रहे है।

पार्क के आस-पास के लोग पूरी तरह से डरे हुए हैं कि तेंदुआ कहीं से आ ना जाए, मगर देखना यह है कि तेंदुए की सूचना सही है या गलत, यह तेंदुए को विभाग द्वारा पकड़े जाने पर ही सही साबित होगा।

Also Read : लाखों रुपए मूल्य के तेंदुआ के खाल के साथ बॉर्डर से 2 गिरफ्तार

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img