Supaul में हलका कर्मचारी ने लिए रूपये फिर भी नहीं हुआ सुधार, सीओ से लगाई गुहार

Supaul

सुपौल: सुपौल जिले के पिपरा अंचल क्षेत्र के चंपानगर निवासी संदीप कुमार ने पिपरा सीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि मौजा दुबियाही अंतर्गत खाता 53 के विभिन्न खेसरा की जमीन का लगान रसीद वित्तीय वर्ष 2020-21 तक का उन्हें प्राप्त है। जब 2021-22 का लगान रसीद कटाने गया तो अंचल के तत्कालीन हल्का कर्मचारी लालबहादुर सिंह ने उन्हें कहा की पंजी टू में आपके जमीन के तीन खेसरा पर लाल कलम से कट कर दिया गया है।

आरोप है कि जिसे सुधार हेतु हलका कर्मचारी लाल बहादुर सिंह ने रुपए की डिमांड की। उनकी डिमांड भी पूरी कर दी। पीड़ित ने यह भी कहा कि लेन देन की सारी जानकारी का फोन में ऑडियो रिकार्ड भी उनके पास उपलब्ध है। पीड़ित ने कहा कि इसके बावजूद न तो जमीन के खेसरा में सुधार किया गया और न ही रुपए लौटाए गए। इसको लेकर करीब डेढ़ साल से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जिससे पीड़ित रैयत संदीप कुमार और उनके परिजन गहरे सदमे में है।

हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ उमा कुमारी ने पीड़ित को संबंधित कागजात जमा करने के लिए कहा है और जांच के उपरांत समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा की जिस हल्का कर्मचारी पर आरोप लगाया जा रहा है वह रिटायर कर चुके हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

सड़क दुर्घटना में JDU के औरंगाबाद जिला सचिव की मौत, दो अन्य घायल

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

SUPAUL SUPAUL SUPAUL

SUPAUL SUPAUL

Share with family and friends: