भागलपुर : लोट-पोट हो रहा शराबी- बिहार में शराबबंदी है लेकिन लगातार हर जिलों से शराबबंदी की हकीकत सामने आती है। आज भागलपुर में शराबबंदी की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई। दरअसल, समाहरणालय से 100 मीटर की दूरी पर ही एक निजी मॉल के सामने घंटों नाले में शराबी पड़ा रहा लेकिन पुलिस को जानकारी तक नहीं मिली।
स्थानीय लोगों ने उसे बाहर किया लेकिन फिर वह नाले में गिर गया। घंटे भर बाद डायल-112 की टीम पहुंची। इसके बाद पत्रकारों की मदद से रिक्शा से उसे भेजा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोग आक्रोशित दिखे। लोगों ने कहा कि बिहार में शराबबंदी नहीं है हर जगह शराब मिल रहा है। यह भी शराब पीकर पड़ा हुआ है।
https://22scope.com/unbridled-murders-continue-unabated-in-bhagalpur/
अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट