Bokaro- बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया 1 करोड़ 36 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री के खुलासे ने पूरे राज्य को हिला दिया है। इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-2 स्थित मिनरल वाटर प्लांट में मिले अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
ये भी पढ़ें-इस मामले में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर ही लग गया जुर्माना…..
इस मामले में एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस को छापेमारी करनी पड़ी। इसके बाद जिले की डीसी से लेकर उतरी छोटा नागपुर क्षेत्र के आईजी यहां तक कि उत्पादन सचिव को भी रांची से निरीक्षण के लिए आना पड़ा।
इस संगीन मामले को देखते हुए एसपी ने हेडक्वार्टर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। लेकिन मिनरल वाटर प्लांट में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाले के मुख्य आरोपी शराब तस्कर जगदीश साव को पुलिस घटना के इतने दिनों बाद भी अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़ें-चक्रधरपुर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, घर से भारी मात्रा में…….
पांच लोग गिरफ्तार
हां इतना जरूर हुआ है कि उस फैक्ट्री से संबंध रखने वाले कुछ अप्राथमिकी अभिव्यक्तियों की गिरफ्तारी कर पुलिस खानापूर्ति करने में लगी हुई है। इसी क्रम में रविवार को विशाल सिंह, रितेश सिंह, रमेश महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।