पूर्वी चंपारण: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और राज्य में शराब का कारोबार और सेवन दोनों ही क़ानूनी रूप से प्रतिबंधित है। शराबबंदी होने के बावजूद तस्कर अवैध रूप से शराब बिहार में लेकर बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब तो अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर भी तस्कर हमला करने से बाज नहीं आते हैं।
Highlights
ताजा मामला पूर्वी चंपारण की है जहां अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे लोगों को रोकने से तस्कर भड़क गये और एसएसबी के जवान पर हमला कर दिया और उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो पूर्वी चंपारण के कुंडवाचैनपुर बॉर्डर के समीप की है। बताया जा रहा है कि कुछ तस्कर शराब की तस्करी कर रहे थे तभी उन्हें सिविल ड्रेस में एसएसबी के जवानों ने रोक लिया। एसएसबी जवान के रोकते ही तस्करों ने झुण्ड बना कर उनके ऊपर हमला कर दिया और लाठी डंडे से पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि मामला दो अक्टूबर की है जब शराब तस्करों ने एसएसबी जवानों के साथ मारपीट की। मामले में कुड़वाचैनपुर थाना में पांच नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज की गई है। वहीं सिकरहना के एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की तलाश की जा रही है। संभावना है कि सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से वे नेपाल चले गए होंगे लेकिन उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- ‘PK शराबी बना कर लोगों को करेंगे शिक्षित’, शराबबंदी खत्म करने के बयान पर…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
SSB SSB SSB SSB SSB
SSB