पटना: बीते दिनों अचानक एक खबर फैली की चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं और अब वे अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देंगे। खबरों में यह भी चल रही थी कि राजू तिवारी लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और अब पार्टी से उन्हें विधानसभा चुनाव में भी उचित प्रतिक्रिया नहीं मिलने की वजह से वे नाराज हैं और अपने सर्मथकों के साथ पार्टी छोड़ेंगे।
अब लोजपा(रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इस बात को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत लोजपा(रा) से शुरू की थी और अभी तक वे दिल से लोजपा(रा) से जुड़े हैं। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा है कि वे पार्टी छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पता नहीं कहां से यह खबर चली है कि मैं पार्टी छोड़ूंगा। राजू तिवारी ने साफ किया कि वे लगातार लोजपा(रा) में हैं और लोजपा(रा) में ही रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मेरे पार्टी छोड़ने का अफवाह विपक्षी दलों ने फैलाई हैं। वे लोग पार्टी की छवि खराब करना चाहते हैं। इस तरह की अफवाहों से पार्टी का जनाधार कमजोर होता है, लेकिन मैं यह साफ करता हूं कि मैं पार्टी नहीं छोड़ने वाला हूं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Festival खत्म और लोग लौटने लगे अपने काम पर, महाजाम में एंबुलेंस फंसने से गई मरीज की…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Party Party Party