‘बिहार के सभी कॉलेज में LNMI का प्लेसमेंट सबसे बेहतर’

'बिहार के सभी कॉलेज में LNMI का प्लेसमेंट सबसे बेहतर'

पटना : सीएम के प्रधान सचिव सह गृह सचिव व ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं समाजिक परिर्वतन संस्थान के डायरेक्टर एस सिद्धार्थ ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी कॉलेज में एलएनएमआई का प्लेसमेंट सबसे बेहतर है। एलएनएमआई में 165 छात्रों ने नौकरी पाई। सभी फैकल्टी मेंबर्स को शुभकामनाएं। सामूहिक प्रयास से प्लेसमेंट हुआ है। यहां काफी संख्या में स्मार्ट क्लास है साथ ही यहां की लाइब्रेरी बिल्कुल नई है।

डायरेक्टर एस सिद्धार्थ ने कहा कि 2022-2024 के सेशन में एलएनएमआई के 165 छात्रों को भिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। जिसमें देश भर के 41 कंपनियों ने यहां पर शिविर लगाकर छात्रों का चयन किया। लगभग 220 में 165 छात्रों का चयन किया गया। शेष छात्र अपना स्टार्टअप बना चुके हैं या योजना बना रहे हैं। बताते चलें कि एलएनएमआई बिहार ही नहीं भारत के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के रूप में जाना जाता है। यहां छह लाख का एवरेज पैकेज छात्रों को मिला है एवं जो सबसे ज्यादा पैकेज था वो 15.5 लाख है।

यह भी पढ़े : Breaking : राजभवन पहुंचे सीएम के प्रधान सचिव

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: