बाबूलाल मरांडी के साथ मंच साझा कर दिखाये झारखंड सरकार के खिलाफ तेवर!
रांचीः जेएमएम के विधायक लोबिन हेम्ब्रम को अक्सर अपनी ही सरकार का आलोचना करते हुए कई बार देखा जाता है…लेकिन साहिबंगज के बोरियो से जेमएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अब खुलकर जेएमएम के खिलाफ बागी तेवर अपना लिया है।
सोहराय मिलन समारोह में लोबिन हेम्ब्रम झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ नजर आये…और यहां लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली…हेमंत सरकार की नीतियों के खिलाफ बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में खुलकर बोले।
हेमंत सरकार की नीतियों से नाराज लोबिन हेम्ब्रम
हलांकि इससे पहले भी जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम खुलकर सार्वजनिक मंच से झारखंड सरकार पर हमलावर नजर आ चुके हैं। विधानसभा के भीतर भी सरकार के साथ बैठकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर चुके हैं…चाहे 60-40 का मुद्दा हो, जंल, जंगल और जमीन की बात हो…आदिवासियों का मुद्दा हो…लोबिन हेम्ब्रम हेमंत सरकार के खिलाफ कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें-आयकर विभाग की छापेमारी
विधायक लोबिन हेम्ब्रम की नाराजगी के बीच कयासों का दौर शुरू
सोहराय मिलन समारोह में बाबूलाल मरांडी के साथ लोबिन हेम्ब्रम का मंच साझा करना, विपक्षी दल के बड़े नेता बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हेमंत सरकार पर हमलावर रहना, खुलकर सरकार के खिलाफ नाराजगी करना, इन तमाम बातों से अब सियासी कयास लगाये जा रहे हैं कि…जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने जेएमएम के खिलाफ बागी तेवर अपना लिया है…और अगर ऐसा होता है तो संथाल परगना में जेएमएम का गढ़ भेदने में बीजेपी को आसानी होगी..हलांकि लोबिन हेम्ब्रम को लेकर अबतक ये सियासी कयास भर ही हैं।