नामांकन के बाद Lobin Hembram का बड़ा बयान, मुझे गुरुजी के दिल से….

Sahebganj – राजमहल लोकसभा सीट से लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembram) ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए लोबिन ने कहा कि अभी एक सेट में नामांकन किया है उन्होंने कहा कि और दो सेट में नामांकन बाद में करेगें।

ये पूछे जाने पर कि चमरा लिंडा के ऊपर कारवाई की गई है इस पर लोबिन ने कहा करने दीजिए कारवाई हम तैयार हैं।इसके बाद लोबिन कहते हैं मुझे गुरुजी के दिल से और गुरुजी को मेरे दिल से कोई नहीं निकाल सकता। ये पूछे जाने पर कि वो किस मुद्दे पर चुनाव लड़ेगें, उन्होंने कहा मुद्दे की कोई कमी नहीं है चाहे सेंटर हो या स्टेट ढेरो मुद्दे हैं।

 Lobin Hembram का विजय हांसदा और ताला मरांडी से होगा सीधा मुकाबला

लोबिन के नामांकन में बड़ी संख्या में राजमहल लोकसभा के अलग-अलग विधानसभा से ढेरो लोग जुटे। महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। लोबिन हेम्ब्रम ( Lobin Hembram) ने इस मौके पर एक सभा भी की। आपको बता दें कि राजमहल से जेएमएम के विजय हांसदा अभी निवर्तमान सांसद हैं।

ये भी पढ़ें-Jamshedpur Breaking : व्यावसायी गुड्डू सिंह के यहां ED का छापा, अब आगे…. 

उनके खिलाफ बीजेपी ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को उतारा है। लेकिन लोबिन हेंब्रम के चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। राजमहल में आखिरी फेज में 1 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img