धनबाद: जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद सीट के लिए समन्वय समिति की बैठक ब्लेसिंग हॉल में आयोजित की गई. जिसमें प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई नेताओं ने भाग लिया. बैठक में पार्टी को लोकसभा चुनाव से पूर्व कैसे मजबूत किया जाए, किन किन लोगों को मजबूत उमीदवार के तौर पर देखा जाए इस पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद अविनाश पांडेय ने बताया की सूबे के सभी 14 लोकसभा चुनाव पर इंडिया गठबंधन चुनाव लडे़गी. जबकि कांग्रेस पिछले बार की तरह कम से कम 9 सीट का दावा जरूर करेगी. साथ ही उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा और कांग्रेस शासित राज्यों को परेशान करने का आरोप केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से केंद्र पर लगाया.
रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल