Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

लोहरदगाः अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए थाईलैंड रवाना हुए खिलाड़ी

लोहरदगाः थाईलैंड में 25-27 जून 2023 तक आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप-2023 में भाग लेने के लिए जिला के 07 चयनित कराटे खिलाड़ी रवाना हुए. उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने हरी झंडी दिखा कर सभी खिलाड़ियों को रवाना किया. उपायुक्त ने इस मौके पर सभी खिलाड़ियों और कोच से मुलाकात की. डॉ वाघमारे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के कंपीटीशन में चयनित होने की बधाई देने के साथ-साथ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना दी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत समेत खिलाड़ियों के अभिभावकगण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड की 7 वर्षीय आशाइन जुरिएल मिंज ने इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बढ़ाया मान, दो पदक पर जमाया कब्जा

थाईलैंड जानेवाले खिलाड़ियों में लोहरदगा जिला के कुडू प्रखण्ड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की चार छात्राएं कुमकुम कुमारी, अनामिका उरांव, रोशनी उरांव, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की मरियम प्रवीण, कैरो प्रखंड स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा सुनेहा कुमारी, जूही कुमारी एवं अंजलि तिर्की और कोच अमित कुमार सिंह शामिल हैं. जिले के सात बेटियां थाईलैंड के बैंकॉक में होने वाले अंतराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के साथ साथ भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे.

देहरादून में आयोजित हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए मरियम परवीन, कुमकुम कुमारी, सुनेहा कुमारी, जूही कुमारी, रोशनी उरांव, अंजली कुमारी और अनामिका उरांव ने स्वर्ण पदक जीत कर थाईलैंड में 23 जून से 28 जून तक होने वाले अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अब भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. यह कराटे प्रतियोगिता 6 एशियाई देशों के बीच होगी जिसमे भारत, बंगलादेश, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड के कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe