Lok Sabha Election : ‘पांच चरणों में ही बीजेपी-एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटें’, पीएम मोदी का बड़ा दावा

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान कल होगा। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पांचवें चरण के चुनाव तक ही बीजेपी और एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं। बता दें कि अभी दो चरणों के चुनाव होना बाकी है। इनमें लोकसभा की 114 सीटें हैं।

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में दावा करते हुए कहा कि 2024 के इस चुनाव में 5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। इन पांच चरणों में BJP-NDA को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं। अब इसमें हिमाचल की चार सीटें जुड़ जाएंगी… तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं देख रहा हूं कि हिमाचल फिर एक बार 4-0 से हैट्रिक बनाने जा रहा है। देश लगातार तीसरी बार कांग्रेस को रिजेक्ट करने जा रहा है।

Lok Sabha Election :

बता दें कि, लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में हो रही है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई और पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को हो चुकी है। इसके अलावा छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।

Elite institute 19 22Scope News

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img