Lok Sabha Election: रांची में मतदान केंद्रों पर ये रहेगी व्यवस्था, जानिए

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election: रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कल होने वाले मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। रांची संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी बूथों पर व्हीलचेयर, रैंप, शेड, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।

निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी लोग सुलभता के साथ बूथ पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकुशल घर वापस लौटें। उन्होंने बताया कि जिला की पूरी इलेक्शन मशीनरी मुस्तैदी के साथ प्रत्येक बूथ पर नजर बनाए रखेंगी।

Lok Sabha Election: मतदान की अपील

साथ ही राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से सपरिवार वोट करने की अपील की है।

Share with family and friends: